लखीमपुर खीरी मे जिपं अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ सम्पन्न
डीएम ने जिपं अध्यक्ष, जिपं अध्यक्ष ने सदस्यों को दिलायी पद-गोपनीयता की शपथ
शहर के वंदन गार्डन में जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश को डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गयी।शपथ ग्रहण उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत जिला पंचायत सदस्यों सहित अन्य प्रबुद्धजनो व पदाधिकारियों एवं डीएम अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय दुल, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अशोक कुमार सिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता,विधायक योगेश वर्मा, सौरभ सिंह सोनू, बाला प्रसाद अवस्थी, लोकेंद्र प्रताप सिंह, मंजू त्यागी, जिला प्रभारी दिनेश तिवारी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पुष्पा सिंह, 15 विकास खंडों के नवनिर्वाचित प्रमुख, 72 जिला पंचायत सदस्य, भाजपा नेता शरद बाजपेई, नरेंद्र सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष ओमप्रकाश ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों, आगन्तुकों, अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपनी कृतज्ञता व आभार जताया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, जिला प्रभारी दिनेश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पुष्पा सिंह, 15 विकास खंडों के नवनिर्वाचित प्रमुख, 72 जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद वंदन गार्डन में ही जिला पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश की अध्यक्षता में जिला पंचायत की प्रथम बैठक पर आहूत हुई। जिसमें सभी सदस्य गण मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी- हिंदी संवाद से ब्यूरो चीफ अमित राठौर की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know