जनमंच ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर दिया धरना,
आगरा। पारस हॉस्पिटल प्रकरण को लेकर उप मुख्यमंत्री के आये व्यान के वाद आज ज़नमंच के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ज़नमंच के अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल पर एक दिन का धरना प्रदर्शन किया,जिसमें पारस हॉस्पिटल प्रकरण पर उप मुख्यमंत्री के व्यान पर नाराजगी जताई और कहा जो आगरा का प्रशासन पहले ही हॉस्पिटल को क्लीन चिट दे चुका है। उससे न्याय की अब पीड़ितों और आगरा की जनता को कोई उम्मीद नहीं है। हमारी मांग हैं कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इस लिए प्रकरण की सीबीआई/न्यायिक जांच होनी चाहिए। ज़नमंच ने कहा कि जब तक पारस हॉस्पिटल प्रकरण की सीबीआई /न्यायिक जांच नहीं होगी तब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलेगा। साथ ही कहा बात सिर्फ पारस हॉस्पिटल तक सीमित नहीं है,जिन 12 हॉस्पिटल ने पैसा बापस किया है तो अपराध तो उन्होंने भी किया है। इस पूरे प्रकरण में सरकारी विभाग भी शामिल है। इस लिए घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए नहीं तो दोषियों को सजा नहीं मिल सकेगी। मंच ने मांग की कि आगरा के डीएम और सीएमओ को तुरन्त हटाया जाए तभी निष्पक्ष जांच होगी। जब तक डीएम और सीएमओ पद पर है पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा। अगर जल्द डीएम,सीएमओ को हटाते हुए सीबीआई /न्यायिक जांच शुरू नहीं हुई तो ज़नमंच अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह एडवोकेट आमरण अनशन पर बैठेंगे।इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता चौधरी अजय सिंह एडवोकेट ने की और संचालन भारत सिंह ने किया। बैठक में सुरेंद्र लखन,हरदयाल सिंह, उदय वीर, प्रदीप राठौर, विजय वर्मा, लोकेश चौधरी, नागेंद्र फौजी, बाबू लाल प्रधान, शुएब अंसारी, टीपी सिंह, जीतेन्द्र चौहान,वीरेंद्र फ़ौजदार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने