औरैया // अजीतमल मंगलवार देर रात अस्पताल में महिला का शव छोड़कर भागने के मामले में पुलिस ने आठ ससुरालियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है मंगलवार देर रात गांव बल्लापुर निवासी हेमेंद्र कुमार पत्नी राधा (40) को गंभीरावस्था में सीएससी अजीतमल ले गया था डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया था और उसका ब्योरा दर्ज किया था मौका पाकर मृतका का पति व उसके साथ आए लोग शव को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए थे इसकी जानकारी स्वास्थ्यकर्मियों ने कोतवाली पुलिस को दी मृतका के गर्दन में पडे़ निशान को देखकर फांसी लगाने की आशंका थी देररात कोतवाली पुलिस ने मृतका के मायके वालों को सूचना दी मृतका के भाई हरगोविंद निवासी कटरा हेमनाथ फफूंद ने बहन राधा की हत्या किए जाने का आरोप लगाकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी हरगोविंद ने बताया कि राधा की शादी 26 मई 2002 को हेमेंद्र के साथ हुई थी शादी के कुछ महीने बाद ही हेमेंद्र और उसके परिजन राधा को प्रताड़ित करने लगे और बदसूरत कहकर अपमानित करते थे हेमेंद्र के लिए अलग से दुकान की मांग करते थे राधा ने इसकी जानकारी कई बार दी थी 19 जुलाई को उसने जान का खतरा वहां से ले जाने की इच्छा जताई थी लेकिन ससुरालियों को समझा दिया था आरोप है कि पति हेमेंद्र, ससुर अमर सिंह, सास शिवरानी, जिठानी राजाबेटी पत्नी कमलेश व उसका पुत्र मनीष, जिठानी मंजू पत्नी मनोज व उसका पुत्र मुकेश, ननद कामिनी ने मिलकर राधा की हत्या की है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know