*पुलिस अधीक्षक बहराइच ने की बाल किशोर पुलिस इकाई/एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की मासिक समन्वय बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।*

                   आज दिनांक 30.07.21 को पुलिस लाइन बहराइच सभागार में पुलिस अधीक्षक   सुजाता सिंह महोदया के नेतृत्व मे बाल किशोर पुलिस इकाई की मासिक एवम समन्वय बैठक आयोजित की गई। उक्त जिसमें किशोर न्याय बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाईन, जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट, विधिक सेवा प्राधिकरण, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, व एसपीसी प्रोग्राम के तहत चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित हुए। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा बालकों के विरुद्ध हुए अपराधों, बाल किशोरो के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगो एवं पॉक्सो एक्ट की विवेचनाओं की प्रगति की जानकारी की। तत्पश्चात एसपीसी प्रोग्राम के तहत चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व श्रम विभाग से बच्चो के लिए किए जा रहे कार्यों व जमीनी स्तर पर उन्हे लाभान्वित किए जाने के संबंध पर विस्तृत चर्चा की। विभिन्न एनजीओ से पिछले माह में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की भविष्य में किन किन योजनाओं द्वारा इनको लाभान्वित किया जा सकता है के बारे में विस्तृत से चर्चा की गई।



हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने