*आगामी त्योहार को सौहार्दपूर्व एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न*
*कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए सौहार्द पूर्वक मनाएं त्योहार- जिलाधिकारी*
*सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक*
दिनांक- 17 जुलाई 2021
आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा (बकरीद) एवं श्रावण मास में शिव मंदिरों पर जलाभिषेक एवं कावड़ यात्रा आदि को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सेंटर पीस कमेटी के बैठक संपन्न की गई। बैठक में विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों के त्योहार को सकुशल एवं शांति पूर्वक मनाए जाने के संबंध में सुझाव व समस्याएं सुनी गई। बैठक में नगर पालिका बलरामपुर चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली ने बताया कि ईद-उल-जुहा के त्यौहार को देखते हुए शहरी क्षेत्र में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया गया है। ईद-उल-जुहा के दौरान खुले स्थान पर कुर्बानी नहीं दी जाएगी। कुर्बानी देने के पश्चात बचे अवशेषों को नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर कलेक्शन किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मस्जिदों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नमाज अदा की जाएगी।
कावड़ यात्रा के मार्ग का निरीक्षण तथा साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले जाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखते हुए त्योहारों को मनाएं। त्यौहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आपस में सौहार्द बनाए रखते हुए त्यौहार को मनाएं। कोविड-19 महामारी के संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत यह बहुत जरूरी है कि सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए त्यौहार मनाए। भीड़ भाड़ इकट्ठा ना होने पाए,सभी मास्क का प्रयोग अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद का गंगा-जामुनी इतिहास रहा है। कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे कि जनपद का नाम खराब हो। सभी आपस में सामाजिक सौहार्द बनाए रखते हुए त्योहारों को मनाएं। जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को त्योहारों के दौरान साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर अरुण कुमार गौड़, क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह, तहसीलदार शेख आलमगीर, नगर पालिका बलरामपुर चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली, नगर पालिका तुलसीपुर चेयरमैन प्रतिनिधि, सभी थानों थानाध्यक्ष, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know