*तीसरी लहर की आशंका में वैक्सीनेशन के उमड़ रही हैं भीड़*
*अयोध्या ,सोहावल*
कोविड की तीसरी लहर से पहले वैक्सिनेसन की अपनी दोनों डोज पूरी करने की होड़ में क्षेत्र के मुख्य वैक्सिनेसन सेंटर सीएचसी सोहावल में भारी भीड़ उमड़ रही है। यहाँ सैकड़ो की भीड़ के चेहरे से मास्क व आपस की समजिक दूरी दोनों नदारद है। कोरोना प्रोटोकाल के बिना हो रही इस वैक्सिनेसन के लिए पुलिस का बंदोबस्त करना पड़ रहा है।
वैक्सिनेसन के लिए शुक्रवार को सीएचसी पर सुबह 8 बजे से लाइन लगाकर अपनी बारी के लिए बैठे लोग वैक्सिनेसन बूथ का दरवाजा खुलते ही बेकाबू हो गए सुरक्षा के लिए आये एक महिला सहित दो पुलिस कर्मियों को पसीना आने लगा।लाइन में घंटो से बैठी सुषमा कबिता सालिगराम संतोष बीरेंद्र कुमार आदि ने आरोप लगाया जितने लोगो को बुलाया जाता है इतने टीका लग नही पाता मोबाइल पर मैसेज देकर बिभाग स्वयं भीड़ इकट्ठा कराता है इनमे आधे लोग मास्क व सोसल डिस्टनसिंग का पालन नही करते अन्य लोगो को भी कोरोना मरीज बनाने में सहायक बन रहे। इस सम्बंध में पूछे जाने पर सीएचसी प्रभारी डा0 ए के सिंह ने बताया मुख्य केंद्र पर डेढ़ से 200 लोगो को और अन्य पीएचसी पर सौ से सवा सौ तक लोगो को वैक्सीन लग रही है ग्रामीण क्षेत्र से कुछ लोग फर्जी केवल रजिस्ट्रेसन कराने आ जाते है इसी लिए भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है।-----++++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know