*सिंचाई बिभाग की उदासीनता से किसानों का हाल बेहाल, नलकूपों की पाईप वा गुलाबे बने शोपीस, आपरेटर घर से ग्रामीणों से चलवाते हैं नलकूप*
***डॉ0ए0के0श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**

*अमानीगंज।*-विकासखंड अमानीगंज अंतर्गत कोटिया भीखी का पूरा बार्डर पर लगे नलकूप सं 398 की सभी लाईनें वा गुलाबे भ्रष्ट। किसान 500 मीटर की दूरी तक सिंचाई की पाइप लगाकर करते हैं सिंचाई, आपरेटर के नहीं होते दर्शन। आपरेटर घर बैठकर ग्रामीणों से चलवाता है ट्यूबवेल। ग्रामीणों ने कई बार तहसील दिवस में भी की शिकायत। कागज़ों में ही सब काम हो गया ठीक। पिछले पांच वर्षों से अबतक धरातल पर नहीं हुआ कोई काम, पैसे की हुई बंदरबांट। सिंचाई विभाग उ प्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना को अधिकारी वा कर्मचारी लगा रहे पलीता।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने