प्रेसनोट।
अयोध्या।
दिनांक 10.07.2021 को श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद महोदय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
श्री शैलेन्द्र सिंह यादव नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, एवं श्रीमती रिचा वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय फैजाबाद के अनुसार दिनांक 10.07.2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 8351 वादों को निस्तारित किया गया।
श्री भूदेव गौतम न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ड।ब्ज् में कुल 63 केस निस्तारण हेतु नियत थे, जिसमें से कुल 48 वाद निस्तारित किये गये, जिसपर कुल 24375978.00 रू0 की धनराशि क्षतितपूर्ति निर्धारित की गयी।
बैंक रिकवरी से संबंन्धित 754 प्री-लिटिगेशन वाद निस्तारित किये गये तथा बैंक संबंन्धित ऋण मु0- 39831724.00 रू0 वसूल किये गये।
ं पारिवारिक न्यायालय द्वारा 45 मुकदमों को निस्तारित किया गया, जिसमें कई पुराने वाद निस्तारित किये गये।
संबंधित मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा 1996 फौजदारी वादों को निस्तारित किया गया, जिसके एवज में मु0 526340.00 रू0 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। सिविल न्यायालय द्वारा कुल 67 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें मु0 31151113.00 रू0 का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आदि जारी किया गया।
राजस्व मामलों से संबन्धित 5400 वाद विभिन्न राजस्व न्यायालय द्वारा निस्तारित किये गये।
इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 8351 मामलों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन से महिलाओं, विकलांगों व वरिष्ठ नागरिकों, पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति/जनजाति एंव सामान्य वर्ग के लोग लाभान्वित हुए। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत में निःशुल्क एलोपैथिक चिकित्सा शिविर एंव होम्यो पैथिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें बहुत से न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एंव वादकारीगण द्वारा जाँच कराया और आवश्यक परामर्श लिया।------++++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know