ब्लाक प्रमुख के मतदान प्रकिया को सकुशल सम्पन्न कराये : जिलाधिकारी  

बहराइच 09 जुलाई। प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के मतदान प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदान प्रकिया के दौरान सभी मतदाताओं के साथ निष्पक्ष एवं विनम्र व्यवहार किया जाय। विशेषकर महिला मतदाताओं के साथ पूरी विनम्रता एवं सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाय। महिला मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए परिसर में किसी सुरक्षाकर्मी द्वारा अनावश्यक रूप से रोका न जाय। इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिकायत व लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मतदान प्रकिया को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा राम आसरे वर्मा, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एस.एन. त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के एआरओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 



हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने