अयोध्या...
राम नगरी में आतंकवादी हमले की वरसी पर जिला प्रशासन सख्त किन्तु आवागमन की स्थित सामान्य...
आतंकी हमले की बरसी पर रामनगरी में सुरक्षा व निगरानी के विशेष इंतजाम रहे। राममंदिर निर्माण को लेकर पुलिस व खुफिया एजेंसियां चौकन्नी रही लेकिन आम जनजीवन पूरी तरह से सामान्य रहा |। अयोध्या के लगभग सभी मंदिरों में दिनभर पहले की भांति लोगों द्वारा दर्शन पूजन होते रहे | अयोध्या के बाजार में लोग आती जाते नजर आये । प्रभु श्री राम के मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते और प्रमुख मंदिरों के आसपास निगरानी के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए गए थे। सीओ अयोध्या आरके राय दिनभर भ्रमण पर रहे। प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने भी रामनगरी का जायजा लेकर ड्यूटी पर तैनात जवानों को हर पल सचेत रहने की हिदायत दी। किसी पर भी संदेह होने पर उसकी तलाशी लेने सहित विधिवत छानबीन का निर्देश दिया गया।पुलिस प्रशासन ने अपने अतिरिक्त पुलिस बल को राम नगरी के प्रमुख मंदिर व स्थान जैसे कनक भवन, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी, कार्यशाला, कारसेवकपुरम सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर स्थिति का पुलिस जायजा लेती रही
पांच जुलाई वर्ष 2005 को श्रीरामजन्मभूमि परिसर पर हुए आंतकी हमले के बाद से हर वर्ष पांच जुलाई को आम दिनों से हटकर अयोध्या में सुरक्षा व निगरानी के इंतजाम होते हैं। सोमवार को आतंकी हमले की बरसी पर रामनगरी में कड़ी सुरक्षा रही। रामनगरी में वाहनों की निरंतर चेकिग होती रही। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा कर्मी गश्त पर रहे। परिसर के भीतर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहीं। निगरानी की व्यवस्था फैजाबाद नगर में भी कड़ी रही। थोड़ी-थोड़ी देर पर वाहनों की चेकिग होती रही। अयोध्या व फैजाबाद जंक्शन पर भी रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल सक्रिय रहे |-----+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know