अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार व रविवार की बंदी के आदेश को वापस लेने की मांग की है।महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि शनिवार और रविवार को भी सामान्य रूप से बाजारों को खोलने की इजाजत मिलनी चाहिए। इससे कारोबार बढ़ेगा और व्यापारियों को संकट से उबरने में मदद मिलेगी। शनिवार और रविवार को ज्यादा लोग खरीदारी करते हैं, जिससे व्यापार अच्छा होता है। रविवार को ऑनलाइन बैठक में व्यापारियों ने जीएसटी, बैंक ब्याज व बिजली दर में छूट न मिलने के कारण हो रही समस्याओं को रखा और सरकार से राहत की मांग की।
इस दौरान अस्सी व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष राजेश यादव, रथयात्रा व्यापार मंडल के मंत्री गौरव सोनी, शास्त्री नगर व्यापार मंडल के सूरज कुशवाहा और चंदन, पुरुषोत्तम तोदी, दिनेश चौरसिया, रमेश केसरी, राजू बाजोरिया, अजय सिंह, अनिल अग्रवाल, विजय नारायण कपूर आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know