औरैया // जनपद के विकास में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं, विभागों को महाकालेश्वर देवकली व मां मंगला काली देव स्थान व गोवंश संरक्षण ट्रस्ट की ओर से एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाना है इसमें चयन के लिए अलग-अलग श्रेणी के आवेदन पत्रों पर विस्तार से चर्चा की गई। छह लोगों को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा पुरस्कार देने के पीछे की मंशा को बताते हुए आयोजकों ने बताया कि इससे जिले के लोगों को बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। खास तौर पर जिले के युवाओं को भी कुछ कर गुजरने की ललक रहेगी चिकित्सा विभाग से 10 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनकी जांच एवं परीक्षण कार्य मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया। इनमें तीन नाम प्रस्तावित किए गए। इसी प्रकार शिक्षा विभाग से 18 आवेदन पत्रों में पांच चिह्नित किए गए हैं कला, संस्कृति, साहित्य, खेलकूद, पत्रकारिता क्षेत्र में कुल 13 आवेदन आए इनमें से दो आवेदन पत्र प्रस्तावित किए गए इसी प्रकार समाजसेवा क्षेत्र में कुल 21 आवेदन पत्रों में से दो आवेदकों के नाम चिह्नित किए गए हैं प्रशासनिक व सरकारी सेवा क्षेत्र में कुल नौ आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनकी जांच एवं परीक्षण अपर जिलाधिकारी ने किया इनमें तीन नाम प्रस्तावित किए गए। ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास व पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में कुल सात आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें दो नाम प्रस्तावित किए गए शिक्षा के क्षेत्र में नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी पांच आवेदकों को चिह्नित किया गया है उक्त पांच आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने का निर्णय लिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने