मिर्जापुर में एक वेब सीरिज के शूटिंग में भाग लेने आए रवि किशन ने वाराणसी में बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। तीन दिवसीय दौरे पर आए रवि किशन ने संसद के मानसून सत्र में होने वाले हंगामे पर कहा कि विपक्षी दल संसद की कार्रवाई में अवरोध पैदा कर उसका अपमान कर रहे हैं, यह गलत है ।अभिनेता रवि किशन ने विपक्षी दलों द्वारा ब्राह्मण सम्मेलन करने के फैसले पर सवाल खड़ा किया है। कहा कि ब्राह्मण सम्मेलन का विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। ब्राह्मण समाज के लोग भी जानते हैं कि उनके सम्मान की रक्षा केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही कर सकते हैं।रवि किशन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी आम के बहाने केवल उत्तर भारत और दक्षिण भारत के विभाजन की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस हो या अन्य विपक्षी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी।
रवि किशन बोले- ब्राह्मण सम्मेलन का सपा और बसपा को नहीं मिलेगा फायदा,
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know