बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

जंग ए आजादी में अहम भूमिका अदा करने वाले बागपत के महाक्रांति गांव बसौद में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल अवार्डी और उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने की। उन्होंने अपने संबोधन में बसौद गांव के अमर शहीदों को नमन करते हुए कोरोना योद्धाओं के कार्य पर प्रकाश डाला। कहा कि कोरोना योद्धाओं ने ही हमें महामारी के दौर में जीत की राह दिखायी है। उन्होंने महामारी के विरूद्ध इस लड़ाई में अकाल मृत्यु का शिकार हुए लोगों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। कहा कि इतिहास कोरोना योद्धाओं द्वारा देश को दी गयी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा। मुख्य अतिथि डा राजीव गुप्ता ने कोरोना योद्धाओं का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये युवा चेतना मंच के संस्थापक मास्टर सत्तार अहमद, युवा चेतना मंच के महासचिव समीर अहमद समेत पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ ललित शर्मा, श्रीमती रविता तोमर, समाज सेविका गुलिस्ता मुमताज, रोजूदीन त्यागी, विवेक जैन, मो आरिफ, गफ्फार खां, प्रदीप यादव, दीपक शर्मा, संजीव शर्मा, रोबिन यादव, अनुज यादव, गुलजार आलम, डॉ असलम, डॉ रिजवान, नरेश, सुनील, डॉ शमसाद, आदिल, ऋषभ, अखंड़, सुदेश, अनीता, पूनम, कुसुम आदि थे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे समीर अहमद ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में वसीम, तसलीम, नसीम, नाजिम, सद्दाम, मयूर, गुडडू, गुलजार, आजम बाबर, नययुम, तालिब, आकिब, वकील अहमद, युनुस आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने