जौनपुर: बदलापुर के अवर अभियंता से विधायक रमेश चंद्र मिश्र के दु‌र्व्यवहार से आक्रोशित विद्युत जूनियर इंजीनियर संगठन ने गुरुवार को हाइडिल परिसर में धरना दिया। चेतावनी दी कि विधायक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा। विधायक के घटना पर खेद व्यक्त करने के बाद सुलह-समझौता हुआ। इसके बाद धरना समाप्त हुआ।

प्रदर्शन कर रहे इंजीनियरों ने आरोप लगाया कि विधायक ने बुधवार को विद्युत उपकेंद्र बदलापुर में आकर जेई नईम अख्तर के साथ अभद्रता की। भुक्तभोगी ने विधायक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के लिए थाने में तहरीर दी। घटना की जानकारी होते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी आक्रोश हो गए। संगठन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार व सचिव निर्भीक कुमार के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर कार्रवाई की मांग को लेकर सुबह हाइडिल कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश की विद्युत आपूर्ति ठप कर दी जाएगी। जेई संगठन के समर्थन में विद्युत कर्मचारी भी आ गए। मामला गंभीर होता देख सत्तापक्ष के लोगों के हाथ-पांव फूलने लगे। आनन-फानन डाक बंगले में अधिकारियों की पहल पर जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारियों को बुलाकर विधायक ने खेद व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा के कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। एडीएम भू राजस्व आरके द्विवेदी ने बताया कि किसी बात को लेकर गलतफहमी होने के कारण यह स्थिति आई। आपसी बातचीत में मामले को सुलझा दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने