लहरतारा के महेशपुर में दो मंजिला एक मकान को नई तकनीक के जरिए नींव से पांच फुट ऊपर उठा दिया गया। कई साल से सड़क बनने के कारण यह मकान सड़क की सतह से नीचे हो गया था। इसकी वजह से सीवर और बारिश का पानी घर में घुस जाता था। सीलन भी होने लगी थी।महेशपुर निवासी ट्रांसपोर्टर रमाकांत यादव का 1260 वर्गफुट में दो मंजिला मकान है। रमाकांत के अनुसार सीवर और सड़क का कार्य होने के कारण उनका मकान सड़क से नीचे हो गया था। सीलन की समस्या भी आ रही थी। इसके चलते वह परेशान थे। उन्हें नई तकनीक से मकान की शिफट करने के बारे में जानकारी हुई। उन्होंने हरियाणा की एक कम्पनी से संपर्क कर इसको ठीक करने का ठेका दिया। कम्पनी के प्रमुख सुनील कुमार और उनकी टीम ने इस तकनीक से मकान को पांच फुट ऊपर उठा दिया। इस टीम में 17 प्रशिक्षित लोग हैं। इस प्रक्रिया में एक महीने का समय और पांच लाख रुपये का खर्च लगा।
पांच मंजिला मकान की लिफ्टिंग कर चुके
सुनील कुमार के अनुसार पांच मंजिला मकान की लिफटिंग कर चुके हैं। यह काम उन्होंने गाजियाबाद में किया था। इन शहरों में किया काम
वाराणसी के आलावा अहमदाबाद, कोटा, एर्नाकुलम, मोहाली, दिल्ली, गाजियाबाद, गोरखपुर, चूर, राजगढ़ आदि शहरों में कंपनी काम कर चुकी है। इसमें मकान को एक से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना भी शामिल है। हाल ही में गोरखपुर में एक मकान को 17 फीट दूर ले जाकर शिफट किया गया है।
दादा व पिता जी से सीखा यह तकनीकी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know