औरैया // हिन्दू संगठनों ने शुक्रवार को बैठक की इसमें देवकली और मंगला काली मंदिर से प्रशासनिक नियंत्रण हटाने की मांग की इसके साथ ट्रस्ट की राशि से औरैया रत्न पुरस्कार दिए जाने के निर्णय का भी विरोध किया। सुनवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित लॉज में हुई बैठक में विहिप, बजरंगदल, हिंदू युवा वाहिनी व रुद्र पीठ के पदाधिकारी शामिल हुए पदाधिकारियों ने मंदिरों का प्रबंधन सरकारी कर्मचारियों के अधीन किए जाने का विरोध किया कहा कि मंदिर पर न ही स्थायी पुजारी है और न ही संरक्षण की व्यवस्था। बोली लगाकर देवकली मंदिर को निजी क्षेत्र की एक कंपनी के मुखौटा ट्रस्ट को नीलाम कर दिया गया। मंदिर की गोशाला में गाय दयनीय दशा में हैं लेकिन प्रशासन को उनकी फिक्र नहीं है प्रशासन ट्रस्ट पार्किंग और अन्य मदों से पैसा कमाने में लगा है मंदिर की सुविधाओं में कटौती होती जा रही है हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से देवकली और मंगला काली मंदिरों को प्रशासनिक नियंत्रण से मुक्त कराने की मांग की है। बैठक में विहिप प्रांत सह मंत्री अनिल दीक्षित, बजरंग दल के जिला संयोजक आशीष चौबे, हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी प्रदीप सेंगर, रुद्र पीठ संस्थापक आरती नंदन तिवारी, हिंदू नेता नीरज चौधरी, जितेंद्र बाल्मीकि, पारस मिश्रा, बजरंगी शिवा राठौर आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know