उतरौला (बलरामपुर) लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में डाक्टरों की कमी को लेकर स्वास्थ चिकित्सा मंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार उतरौला नरेंद्र राम को सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा है कि सीएचसी उतरौला में डाक्टरों का अभाव है जैसे हड्डी रोग विशेषज्ञ,बाल रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ व दंत चिकित्सक की कमी है जिसके चलते मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते यहां अधिकतर निर्धन एवं बेसहारा लोग निवास करते हैं। हड्डी के टूटने व गंभीर रोग होने पर गरीब व असहाय परिवार के लोग बाहर न निजी अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। इसी तरह प्रसव पीड़ित निर्धन महिलाएं प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आती हैं परन्तु जब आपरेशन की बात आती है और एम एस डाक्टर न होने के कारण वह प्रसव के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम जाती हैं तो वहां की इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ होती हैं।
यही हाल बाल रोग व दंत रोग के रोगियों की है ऐसे में सीएचसी उतरौला में उक्त डाक्टरों की तैनाती आवश्यक है।श्री इरशाद ने सीएचसी पर सीबीसी मशीन व अल्ट्रासाउन्ड की स्थापना की मांग की है। दिए गए पत्र में सीएचसी उतरौला में कमरों की कमी को इंगित किया गया है कि कमरे की समुचित व्यवस्था न होने से कई डाक्टरों को मजबूरी वश किराए व अपने निजी मकानों पर रहना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उपरोक्त मांगों को एक महीने में पूरी नहीं की गई तो चक्का जाम व आमरण-अनशन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know