बलरामपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक ओर जहां पूरे भारत मे स्वच्छता का अभियान चलाकर साफ सफाई की बड़ी मुहिम चलाये हुए हैं वहीं कुछ लोग उस मुहिम को कत्तई पूरा नही होने देना चाह रहे।
ये लोग मोदी जी के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे हैं। इसकी बानगी नेशनल हाइवे पर कूड़े के बड़ा ढेर बलरामपुर बहराइच रोड हरिहरगंज बाजार के पहले देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है।
बलरामपुर बहराइच एनएच मार्ग के दाएं पटरी पर कूड़े का एक बड़ा ढेर प्रधान मंत्री जी के सपना स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहा है। यह कूड़े का ढेर जो महीनों से जमा हुआ है और दर्जनों बार जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की नजर में भी आया है क्षेत्र की पहचान बन चुका है।लेकिन न तो कोई कार्यवाही हो1रही है न ही यह कूड़े का ढेर लगना बंद हो रहा है।हजारों गाड़ियां इसी सड़क से रोज गुजरती रहती परंतु किसी का ध्यान इस पर नहीं जाता ।लोगों का कहना है कि जब मुख्य सड़क पर कूड़े के ढेर को देख कर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है तो अन्य जगह पर गंदगी पर अधिकारियों का नजरिया क्या होगा? इस बारे में जब जिला पंचायत राज अधिकारी बलरामपुर से समाजसेवी क्रांति शुक्ला ने उनका पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि अगर यह कूड़े का ढेर ग्राम पंचायत में है तो आ कर कार्यवाही करवाते हैं
क्रांति शुक्ल
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know