आलीराजपुर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अालीराजपुर ने जिले की शैक्षणिक समस्या एवं मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह जी को ज्ञापन सौंपा। प्रांत सहमंत्री विनय कालुसिंह चौहान जी ने निम्न प्रकार से बिन्दु रखें:-(1)पीजी कॉलेज अालीराजपुर के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास काफी पुराना होने से वह जर्जर हो चुका है। अतः छात्रावास का नया भवन बनाया जाए।
(2) जिले की अग्रणी महाविद्यालय में 5 वर्ष से स्थाई प्राचार्य ना होने से महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य द्वारा संचालित है अतः महाविद्यालय में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति की जाए।
(3)जिले में जिला केंद्र पर एक ही महाविद्यालय होने से सैकड़ों छात्र प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। इस हेतु जिला केंद्र पर पृथक रूप से कन्या महाविद्यालय खोला जाए।
(4)अालीराजपुर जिला सबसे पिछड़ा व कृषि व मजदूर पर निर्भर यहां के सैकड़ों विद्यार्थी एग्रीकल्चर विषय लेकर अध्ययन करते हैं जिनको 12वीं के बाद बीए बीएससी में अध्ययन करना पड़ता है इस हेतु जिले में कृषि महाविद्यालय खोला जाए।
(5) जिले में एथलेटिक्स खेल हेतु स्टेडियम बनवाया जाए।
(6) जिले में आजाद नगर जोबट सोंडवा महाविद्यालय में पीजी के सभी विषय प्रारंभ किए जाए। माननीय प्रभारी मंत्री जी ने जल्द से समाधान करने का आश्वासन दिया और कहा कि ABVP अालीराजपुर की मांग पर जिला अस्पताल में सीटी -स्कैन मशीन उपलब्ध करवाई गई है।
इस वक़्त अभाविप कार्यकर्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सावल सिंह पचाया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निलेश सस्तिया, SFD प्रमुख केंदू तोमर,नरेंद्र जुकटीया, प्रकाश सस्तिया, कपिल डावर, विकाश राठौड़, विकाश सोलंकी, रमेश बारिया, मदन डावर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know