उतरौला (बलरामपुर) बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के अन्तर्गत प्रसोत्तर केन्द्र पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान का शुभारंभ विधायक राम प्रताप वर्मा ने लाभार्थियों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया।
विधायक ने कहा कि आमजनमानस के स्वास्थ को लेकर सरकार काफी गंभीर है।इस अभियान के दौरान नौ माह से 5वर्ष तक की आयु के बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन ए की खुराक दी जाएगी क्योंकि यह उनके लिए अत्यंत आवश्यक है।
स्वास्थ अधीक्षक डा0चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस और शहरी पोषण दिवस के माध्यम से विटामिन ए की खुराक बच्चों को एक सुनिश्चित योजना के तहत दी जाएगी।कोरोना के बचाव में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी महत्वपूर्ण है। इस मौके पर एन एम कुसुम यादव, आशुतोष उपाध्याय, माधुरी यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
असग़र अली
उत्तरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know