*उपजिलाधिकारी के निर्देशन पर पालिका ने ठीक कराया श्मशान घाट का रास्ता*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
*कालपी(जालौन)। कालपी नगर के तीन शमशान घाटों में से एक नगर का प्रमुख शमशान घाट बाई जी घाट तक के उबड़ खाबड़ रास्ते को उपजिलाधिकारी कालपी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा जेसीबी मशीन के द्वारा मार्ग को ठीक करने का कार्य तेजी से शुरू किया गया।*
*शनिवार की दोपहर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गणेशगंज निवासी ज्ञानेन्द्र मिश्रा पत्रकार ने उपजिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि कालपी के ऐतिहासिक नगर में वैसे तो तीन शमशान घाट हे। जिसमें एक तरीबुल्दा स्थित रसूलपुर घाट तथा दूसरा मोक्ष धाम राजघाट तथा तीसरा नेशनल हाइवे पुल के नीचे तथा पुराने दुर्गा मन्दिर के पीछे जाने वाले बाई जी शमशान घाट के आधे मार्ग मे सीसी रोड है तथा शेष यमुना नदी तक कच्चा मार्ग है बारिश के कटाव के चलते वर्तमान में सबसे व्यस्ततम इस घाट का मार्ग बहुत खराब है लोगों को भारी परेशानी का सामना उठाना पडता है। उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने जनहित के इस मामले का तत्काल सज्ञान लेते हुये आर0आई0 रामभवन सिंह व जेई बृजेन्द्र संखबार को निर्देश देते हुये कहाकि इस समस्या का समाधान आज ही हो जाना चाहिये तथा उनके आदेश का असर भी देखने को मिला तथा नगर पालिका परिषद कालपी की जेसीबी मशीन द्वारा शमशान घाट तक जाने वाले मार्ग को ठीक किया जा रहा है।*

 ब्यूरो चीफ अनिल कुमार की रिपोर्ट कालपी (जालौन

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने