इंसान बना हैवान,जालिम पति ने की पत्नी की हत्या,भाई को भी किया गंभीर रूप से घायल
जनपद बहराइच।।आज की सबसे बड़ी खबर आज रात करीब 2:00 बजे की घटना ग्राम बंजरिया ग्राम सभा बंजरिया पोस्ट बंजरिया थाना नानपारा ब्लॉक बलहा के ग्राम मोती सिंह पुरवा का मामला आज रात करीब 2:00 बजे पति ने अपने पत्नी की की बेरहमी से की हत्या पत्नी का नाम रीता देवी पति का नाम राजेश सिंह ने अपने पत्नी रीता देवी को चाकू से या रात में 2:00 बजे के करीब बेरहमी से की हत्या राजेश सिंह के दो मासूम बच्चे भी है मौके पर भारी संख्या में नानपारा कोतवाली पुलिस पुलिस बल मौजूद मौके पर पहुंची थाना कोतवाली नानपारा की पुलिस ने सव को लिया कब्जे में मौके पर मिला राजेश सिंह उसको भी नानपारा
कोतवाली पुलिस ने कब्जे में कि लेकर जुटी है कार्रवाई करने में क्या होगा अगर बच्चों का जो छोटे-छोटे दो मासूम बच्चे हैं बच्चों का नाम कृष्णा जो 6 साल का है और दूसरा बच्चा मैन सिंह जो करीब 4 साल का इन मासूम बच्चों का क्या होगा बाप ने मां को कर दी बेरहमी से हत्या और पिता को होगी जेल बच्चों का बारिश कौन क्या होगा इन बच्चों का आखिर इन मासूम बच्चों का क्या कसूर।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know