आपके शहर में होगी बारिश क्या करती है मौसम विभाग की रिपोर्ट
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में गर्मी से लोग बेहाल हो चुके हैं. इंद्रदेव से अब तो लोग यही मना रहे हैं कि किसी तरीके से बारिश हो और उमस भरी गर्मी से राहत मिल सके. भीषण गर्मी ने लोगों की नींद उड़ा दी है और बिजली कभी लोड बढ़ गया है. ऐसे में मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज कहां बारिश हो सकती है ।
गोरखपुर से खबरें आ भी रही हैं कि शनिवार की सुबह में बारिश हुई है. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं बागपत, गौतम बुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, हरदोई, लखनउ, बाराबंकी, अमेठी, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर ाअैर बलिया में भी बारिश होने के आसार हैं.जिससे लोगों को उम्मीद है कि कि शनिवार के दिन में बारिश हो सकती है और उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि कुछ जिलों के लिए खराब खबर भी है और वहां बारिश होने के आसार बहुत कम दिख रहे हैं. ऐसे जिलों की बात करें तो उसमें आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, कानपुर, देहात, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, लखनऊ, चित्रकूट, बांदा, महोबा, ललितपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र और फतेहपुर शामिल है. जहां बारिश नहीं होने की संभावना जताई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know