सरदार प्रितपाल सिंह व रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने दीप प्रज्वलित कर मासिक बैठक आचार्य आचार्या का शुभारंभ कराया
रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि सभी अचार्या आचार्य अपने अपने ग्राम सभाओं में बच्चों को अच्छी शिक्षा दें 
बलरामपुर मे मासिक अभ्यास वर्ग मे आचार्य आचार्या को प्रशिक्षण दिया गया
गांव का विकास होगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा जिला अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी
जनपद बलरामपुर मैं भगोतीगंज राधा कृष्ण मंदिर के हाल में झारखंडी संच व हरिहरगंज संच समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय मासिक बैठक चल रहे प्रशिक्षण में आचार्य आचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें शुभारंभ करते मुख्य अतिथि सरदार प्रितपाल सिंह,विशिष्ट अतिथि रघुनाथ अग्रवाल अध्यक्ष झारखंडी संच,एकल विद्यालय रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति व इन सभी लोगों ने मां सरस्वती जी चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित पूजन अर्चन करते हुए बैठक का शुभारंभ किया।
 एकल विद्यालय के जिला अध्यक्ष युवा समिति के रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि सभी अचार्या आचार्य अपने अपने ग्राम सभाओं में बच्चों को अच्छी शिक्षा दें एकल विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण लोगों का चहुंमुखी विकास करना है।
 गांव का विकास होगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा इसके तहत ग्रामीण लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य संस्कार के प्रति जागरूक करते हुए संगठित कर साम‌र्थ्यवान बनाना है जिसमें मुख्य अतिथि सरदार प्रितपाल सिंह ने कहा कि करोना वायरस जिससे पूरा विश्व अस्त-व्यस्त था उससे निपट कर हम लोगों ने जो नया सत्र शुरुआत करने जा रहे हैं ईश्वर का आशीर्वाद हम लोगों को प्राप्त है ईश्वरीय कार्य करने जा रहे हैं निसंदेह हम लोगों को सफलता प्राप्त होगी विशिष्ट अतिथि रघुनाथ अग्रवाल ने क्रमवार अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एकल विद्यालय के तहत बच्चों को चहुंमुखी विकास की शिक्षा दी जा रही है ।
बच्चों को भारतीय सभ्यता,संस्कृति की जानकारी देने के साथ देश के प्रति समर्पण की शिक्षा दी जा रही है यहां से प्रशिक्षण पाकर सभी आचार्य विभिन्न गांवों में जाकर बच्चों को निशुल्क प्रारंभिक शिक्षा देंगे ।
इस मासिक बैठक में,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष युवा समिति एकल विद्यालय,व,संतोष श्रीवास्तव, अंचल अभियान प्रमुख राकेश कुमार,अंचल प्रतिक्षण प्रमुख जसवंत कुमार,जवाहर लाल अंचल कार्यालय प्रमुख स्वामी दयाल,संच प्रमुख सत्यदेव अंकिता मिश्रा,अंजनी,अनुपा डाली,मीना शुक्ला,मंगलिका गोपाल पांडे,नंदिनी पांडे, अनुपमा,पूजा,राजकुमारी संगीता,गायत्री मंजू,अंजनी प्रतिभा शीलू सीमा,पवन कुमार व हरिहरगंज संच व झारखंडी संच गांव में एकल विद्यालय चल रहे आचार्य,आचार्या,व सेवावर्ती आदि लोग मौजूद रहे।
आनंद मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने