डीएम ने निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन बैकअप हेतु जारी किये निर्देश
50 बेड से अधिक संख्या वाले निजी हॉस्पिटल को लगाना होगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
50 बेड से कम संख्या वाले हॉस्पिटल्स को रखनी होगी ऑक्सीजन बैकअप की सुविधा
लखीमपुर खीरी 06 जुलाई 2021 : डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने 50 बेड से अधिक संख्या वाले निजी अस्पतालों को समुचित क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की व्यवस्था, 50 बेड से कम संख्या वाले चिकित्सालय में ऑक्सीजन बैकअप सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किए।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के व्यतिक्रम की दशा में संबंधित पर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने सीएमओ से इसकी समीक्षा कर तत्काल समीक्षात्मक रिपोर्ट मांगी है।
डीएम ने अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा) उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल को निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक निजी चिकित्सालय जिनके पास 50 से अधिक बैडस है। वह समुचित क्षमता वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की व्यवस्था अपने यहां सुनिश्चित कराएंगे। 50 से कम बेड्स वाले चिकित्सालय अन्य व्यवस्था ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था रखेंगे। इसके अलावा प्रत्येक अस्पताल अपने यहां इन सुविधाओं का निरंतर अनुरक्षण, इसको चलाने हेतु पर्याप्त प्रशिक्षण व रखरखाव की व्यवस्था करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know