अयोध्या ...

फैजाबाद बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया गुरूवार से प्रारंभ.... 

फैजाबाद बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नामांकन के पहले दिन गुरुवार को 14 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। सभी पदों के लिए कुल 33 पर्चों की बिक्री हुई। कुछ प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ ही शक्ति प्रदर्शन भी किया, जिसमें कोविड-19 के नियमों का ध्यान नहीं रखा गया।

निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि पहले दिन नामांकन पत्र प्रस्तुत करने वाले प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद के लिए सुशील कुमार चौबे, उपाध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री पद के लिए ज्ञानेश चंद पांडेय, सूर्य नारायण सिंह, विपिन मिश्र, महेंद्र कुमार दुबे व राजेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष पर पर हरि प्रसाद तिवारी, संयुक्त मंत्री प्रथम पद पर सूर्यलाल व राजेश कुमार तिवारी, संयुक्त मंत्री द्वितीय पद पर दिनेश कुमार उपाध्याय, कार्यकारिणी ए पद पर संतोष कुमार मिश्र, कार्यकारिणी बी पद पर विनय कुमार सिंह तथा कार्यकारिणी सी पद पर उपेंद्र कुमार मिश्र शामिल हैं। नामांकन की कार्रवाई एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में की गई।

नामांकन शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों ने प्रचार को भी तेज कर दिया है। कुछ प्रत्याशियों ने नामांकन करने के बाद कचहरी एवं वकालतखाना में घूम-घूम कर अधिवक्ताओं में संपर्क किया।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन 18 जुलाई तक होगा, शनिवार व रविवार को अवकाश के दिन भी नामांकन किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 19 जुलाई को, नामांकन वापसी 20 जुलाई को, मतदान 28 जुलाई को होगा। मतगणना 29 जुलाई को होगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के एक-एक पद, संयुक्त मंत्री के दो पद, कार्यकारिणी के छह पदों के लिए नामांकन किया जा रहा है।-------++++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने