जिलाधिकारी ने राजकीय पालीटेक्निक का किया निरीक्षण
निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के दिये निर्देश
बहराइच 13 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने तकनीकी टीम के साथ निर्माण कार्यो के स्थलीय प्रगति एवं निर्माण की गुणवत्ता का जायजा लेने के उद्देश्य से तहसील महसी के ग्राम भिरवा में 1821.43 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन राजकीय पालीटेक्निक का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में निर्धारित मानक व गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की गुणवत्ता व स्टेनथनिंग की नियमित अन्तराल पर जांच कराया जाय। उन्होंने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिया कि कार्य में अपेक्षित गति लाये ताकि परियोजना निर्धारित अवधि में पूर्ण हो सके, जिससे परियोजना का लाभ क्षेत्रवासियों को प्राप्त होने लगे।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धंक पंकज चोपड़ा, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन, एडीएसटीओ दुर्गेश सिंह, सहायक अभियन्ता राजकीय निर्माण निगम अरविन्द वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know