विद्वान साथियों के बिछुड़ने की पीड़ा छलक आई श्रद्धांजलि सभा में


बहराइच। विगत कुछ महीनों में ही किसान पी.जी. कॉलेज, बहराइच से जुड़े तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है। इस संबंध में कालेज के डॉ.जे.बी.सिंह संभाग में आयोजित की गई श्रद्धांजलि एवं स्मृति सभा में वक्ताओं ने अपने काल कवलित हो गये साथियों को याद करते हुए उनसे संबंधित संस्मरण सुनाए। महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एस.पी. सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन साथियों की कमी उन्हें ताउम्र खलेगी। महाविद्यालय के लिए उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मध्यकालीन इतिहास विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि प्रोफेसर राम कुंवारे एक शिक्षक होने के साथ ही महामानव थे। उनका जाना मेरी व्यक्तिगत हानि है। इस कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय के मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सत्यभूषण सिंह थे। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार मिश्र, जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अजय त्रिपाठी, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह और महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. मुहम्मद उस्मान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। लोगों ने महाविद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य प्रतिष्ठित अधिवक्ता वीरभान सिंह, प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य और  पूर्व न्यायाधीश कृष्ण पाल सिंह, रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष और एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. विवेक दीक्षित, संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया। इसके साथ ही महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बृजेश प्रताप सिंह, मलय सिंह व वी. पी. श्रीवास्तव को भी श्रद्धांजलि दी गई। महाविद्यालय के शिक्षणेतर कर्मचारी अनुज श्रीवास्तव और उमेश पंकज को भी याद करके लोगों की आंखें नम हो गई। साथ ही महा विद्यालय प्रबंध समिति और महाविद्यालय से संबंधित लोगों के परिवारों से जुड़े लोगों का इस अल्पावधि में असमय चला जाना सभी को पीडा़ दे गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष पंकज सिंह, समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. सूर्यभान रावत, गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ. तस्नीम फातिमा जैदी, चित्रकला विभाग के प्रभारी सविता वर्मा, रसायनशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा रस्तोगी सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित थे। इस सभा के आयोजन में वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सतीश सिंह, विशाल सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर विशाल कश्यप का विशेष योगदान रहा। आयोजन में भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर धर्मवीर सिंह व आशीष शर्मा ने सहयोग दिया।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने