*पवई तहसीलदार कुं.दीपा चतुर्वेदी द्वारा किया जा रहा राजस्व मामलों का निपटारा: किसानों को मिला न्याय, क्षेत्र में पहुंचकर जाना गरीबों का दुख दर्द*

*पंकज पाराशर छतरपुर*

बुंदेलखंड में किसानों और गरीबों की समस्याओं के समाधान के लिए पन्ना जिले में तहसील पवई की तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी ने क्षेत्र में पहुंचकर जनता का दुख दर्द जाना l किसानों के राजस्व मामलों का निपटारा किया जा रहा है, कोरोना काल में गरीबों की मदद कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया l उनके द्वारा नामांतरण बंटवारा सीमांकन एवं फौती नामांतरण का निराकरण कर रही है, तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी द्वारा राजस्व मामलों की शिकायतों और हल्का पटवारियों को तत्काल अमल कार्रवाई करने के निर्देश देती हैं l पटवारी भी किसानों की परेशानियों का निराकरण कर रहे हैं, तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी ने कोरोना काल के दौरान कड़ी मेहनत कर क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह सजग एवं चौकन्ना रहा l उन्होंने स्वयं वृद्ध, महिलाओं और किसानों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया l तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी प्रशासनिक कार्यों को सजगता से कर रही हैं l क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने के लिए कार्य किया जा रहा है l

संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने