*गन्ना बंधाई अच्छी उपज का आधार है , इसलिए कम से कम तीन बंधाई अवस्य करे किसान भाई: संजीव राठी
----------------------------------------------
जैसा की आप जानते है इस समय पार्ले मिल एरिया में ऑटम प्लाटो की बढ़वार काफी अच्छी हो गई है इसलिए ऐसे प्लाटो की बंधाई बहुत जरुरी है ,गन्ना बंधाई से पैदावार 25% अधिक मिलती है, कटाई और छिलाई में भी किसान को आसानी रहती है और शुद्ध मुनाफा बढ़ता है
जब गन्ने की बढ़वार अच्छी होती है तो बरसात के समय तेज हवाओ और चक्रवर्ती तूफान के कारण गिर जाता है गन्ना फसल को गिरने से बचाने के लिए कम से कम तीन बार बंधाई बढ़वार अनुसार करे जैसे...
पहली बंधाई-------
जब गन्ने को बढवार 5 -6 फ़ीट तक हो जाये, तब जमीन से 2.5 फ़ीट की ऊंचाई से निचे की सुखी और पीली पत्तिया एक साथ मिलाकर सिंगल लाइन की बंधाई करे
दूसरी बंधाई -----
जब गन्ने की बढ़वार 7 -8 फीट तक हो जाये तो दूसरी बंधाई पहली बंधाई के 1.5 फीट ऊपर से वही लाइन बांधे
तीसरी बंधाई,
जब गन्ने की बढ़वार 10 -12 फीट हो जाये तो तीसरी बंधाई करे और दो लाइन एक साथ कैंचीनुमा बांधे जिससे हवा का बहुत अधिक दबाब में भी गन्ना नहीं गिरता है
गन्ना बंधाई करने का अनुरोध पार्ले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी दवारा अपने किसानो से किया और कहा की जो भी गन्ना इस समय बधाई के लायक है उसकी बंधाई माह जुलाई , अगस्त, सितम्बर में बढ़वार के अनुसार बहुत आवश्यक है जिससे किसान का शुद्ध मुनाफा बढ़ सके।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know