औरैया // जनपद के गोआश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक ग्राम पंचायत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गोबर धन योजना क्रियान्वित होगी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित हो चुकी है और जल्द ही बैठक में इसका खाका तैयार किया जाएगा सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए एक एजेंसी का चयन किया जाएगा। परियोजना में प्रत्येक जिले के लिए शासन स्तर से 50 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से मिलेगी। योजना को लेकर तैयारी पूरी हो गई। अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे संचालित किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक ब्लाक में योजना को लागू किया जाएगा गोबर धन योजना में बॉयोगैस प्लांट में कृषि विभाग की ओर से पराली से ईधन व खाद बनाई जाएगी। 85 घन मीटर के प्लांट से निर्मित गोबर गैस गांव के 30 परिवारों को आपूर्ति की जाएगी। किसानों को जैविक खाद भी मिलेगी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी में सीडीओ उपाध्यक्ष, डीपीआरओ सचिव, बीएसए, सीएमओ, पीडी, समाजकल्याण अधिकारी, आईसीडीएस, अधिशाषी अभियंता जलनिगम, सीवीओ, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा, प्रबंधक पीसीडीएफ, जिला सूचना अधिकारी के अलावा एक जिला पंचायत सदस्य, दो ब्लाक प्रमुख व तीन प्रधान सदस्य बनाए गए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने