विभिन्न फसलों के लिए मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी लेकर किसान खेती करेंगे तो किसानों की आय बढ़ेगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किसानों को सौ प्रतिशत ऑर्गेनिक उत्पाद तैयार करने की सलाह दी यह बात गेल गाँव के ऑडिटोरियम में आयोजित भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहीं राज्यपाल ने कहा कि मिट्टी और विभिन्न फसलों के लिए मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी लेकर किसान खेती करेंगे तो किसानों की आय बढ़ेगी। कहा कि आधा-अधूरा ऑर्गेनिक उत्पाद बाजार में अपनी जगह नहीं बना पाता है जबकि सौ फीसदी ऑर्गेनिक उत्पाद मंडी में आसानी से अपनी जगह बना लेता है उन्होंने किसानों को पारंपरिक खेती के स्थान पर प्रयोग आधारित खेती करने की सलाह दी कहा कि प्रदेश में गेहूं का उत्पादन अधिक होता है इसलिए गेहूं के लिए मार्केट कम हो जाता है यदि गेहूं के साथ सब्जियां भी उगाएंगे तो निश्चित तौर पर किसानों को उनकी फसल के लिए बाजार आसानी से मिल जाएगा और अधिक मुनाफा भी होगा इसके लिए विभागीय अधिकारी लक्ष्य निर्धारित करके किसानों को गाइड करें।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know