थाना प्रभारी के द्वारा किया गया रुद्राभिषेक
 
  सावन का पहले सोमवार पर थाना सुजौली में प्रभारी निरीक्षक सुजौली ओम प्रकाश चौहान के द्वारा थाना के मंदिर में  महाकाल का रुद्राभिषेक किया गया और मंदिरों में की भगवान शिव की आराधना की 
 सावन का महीना बीते शुक्रवार से शुरू हो चुका है। आज सावन का पहला सोमवार है  शिवालयों में सुबह से ही पूजा रुद्राभिषेक व जलाभिषेक का कार्यक्रम शुरू हो गया । कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए मंदिर समितियों ने तैयारी पूरी कर ली हैं।

 
  सावन का पहला सोमवार पर श्रद्धालुओं ने घरों और मंदिरों में शिवआराधना कर परिवार के सुख शांति की कामना की। मंदिरों में जलाभिषेक के लिए कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, इस दौरान मंदिर समितियों की ओर से श्रद्धालुओं को कोविड- गाइडलाइन का पालन करवाते हुए प्रवेश दिया गया। 

सावन को लेकर थाना सुजौली की पुलिस टीम सतर्क रही । पहले सोमवार पर कारीकोट स्थित काली  मंदिर में सुबह छह बजे से रुद्राभिषेक किया गया, इसके बाद श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।  कोरोना संक्रमण कि आहत के चलते कम संख्या में भक्त नजर आए  इसके  अलावा  सुजौली मंदिर , गोड़ियाना मंदिर  मंदिर में श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया



मान्यता है कि आम दिनों के मुकाबले इस दिन शिवलिंग को जल चढ़ाने से शुभ फल की कामना होती है। इसके अलावा हर वर्ष शिवालयों में कावंड़ का जल चढ़ता है, लेकिन इस बार कावंड यात्रा न होने से गंगा जल से ही अभिषेक किया जाएगा। कालीकोट  मंदिर में आने वाले भक्तों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है। इसके लिए पांच से 10 श्रद्धालु एक समय पर जलाभिषेक व पूजा करेंगे, उनके बाहर जाने के बाद अन्य 10 जाएंगे। थाना सुजौली में रुद्राभिषेक के दौरान थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान,उपनिरीक्षक अजयकांत द्विवेदी, उपनिरीक्षक कौसर अली,उपनिरीक्षक सुभाष यादव, हेड कांस्टेबल अमरजीत यादव,रमेश यादव,राजकुमार यादव,सुभाष यादव, पवन यादव,विनोद यादव मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने