अयोध्या ...
लगातार बारिश से मौसम हुआ सुहाना...
बुधवार को लगातार चौथे दिन बारिश होने से मौसम सुहाना रहा। हालांकि, दोपहर तीन बजे तक लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। इसके बाद मौसम में तब्दीली हुई और घने बादलों ने डेरा डाल दिया और देर रात तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। वहीं वृहस्पतिवार को मध्यम से भारी बारिश होती रही | विशेषज्ञों के मुताबिक वृहस्पतिवार को लगभग 49 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है।
इससे पहले सोमवार से बुधवार को भी अच्छी बारिश हुई थी। बुधवार को सुबह से दोपहर तीन बजे तक तो मौसम परेशानी भरा रहा, लेकिन तीन बजे के बाद तेज हवा के साथ आए बादलों ने अच्छी बारिश कराई। करीब 15 मिलीमीटर वर्षा हुई है। बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। धान की रोपाई अंतिम चरण में है। इसीलिए बरसात धान के लिए बेहद लाभकारी मानी जा रही है। गन्ने के लिए भी बरसात फायदेमंद है। नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. सीताराम मिश्र के मुताबिक मानसून पूरी तरह सक्रिय है। इसीलिए शनिवार तक रोजाना बरसात होगी। वृहस्पतिवार को भी अच्छी बरसात के आसार हैं।-----+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know