सोमवार की देर शाम सात बजे विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने शहर के लिए प्रस्थान किया। जहां वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। रात साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट से अपने विशेष विमान से लखनऊ रवाना हो गए।मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि 50 बेड के निर्माण से वरुणा पार के क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसका निर्माण 18.94 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है। इस दौरान निर्माण कार्य पूरा होने के बारे में जानकारी मांगी तो अधिकारी ने बताया कि तय समय से थोड़ा विलंब हुआ है। उन्होंने इसे कोविड अस्पताल से अलग रखने को कहा। एमसीएच विंग में आईसीयू, एसएनसीयू, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होगी।मुख्यमंत्री ने एमसीएच विंग का निरीक्षण के बाद आरओबी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इससे जाम की समस्या का समाधान होगा। सीएम के आने के पहले यहां पैचवर्क कराया जा रहा था। 50.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आरओबी पर सीएम की गाड़ियां गईं। इससे गाजीपुर से कनेक्टिविटी काफी बेहतर होगी। इसके निर्माण के बाद गाजीपुर से बनारस और बनारस से गाजीपुर जाने वालों को आसानी होगी। आशापुर में लगने वाले जाम से उन्हें मुक्ति मिल जाएगी। यही नहीं इसके निर्माण की डिमांड पिछले कई सालों से की जा रही थी। जो अब जाकर पूरी हुई है।गोदौलिया चौराहे पर बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। यहां ऑडियो विजुअल सिस्टम को देखा। 19.55 करोड़ रुपये लागत से निर्मित पार्किंग में 375 वाहन आसानी से पार्क किए जा सकेंगे। इसके लिए तीन लिफ्ट लगाए गए हैं। दो लिफ्ट प्रवेश और निकासी के लिए है। जबकि एक लिफ्ट सर्विसिंग के लिए होगी। यह शहर के पहला स्मार्ट पार्किंग सिस्टम होगा। यहां पार्किंग से विश्वनाथ धाम जाने वालों को आसानी होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के लिए मंगल कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने बाबा के गर्भ गृह में जाकर षोडशोपचार पूजन किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने