*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के सभी प्रत्याशी चुनाव से तीन माह के भीतर करा लें लेखा परीक्षण, जिला स्तर व तहसील स्तर पर लेखा टीम है गठित-वरिष्ठ कोषाधिकारी*
दिनांक 27 जुलाई, 2021
बलरामपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन विनोद कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 में निर्वाचन व्यय लेखे से सम्बन्धित निर्वाचन आयोग उ0प्र0, लखनऊ द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी किये गये थे जिसके क्रम में सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन के पूर्व अवगत कराया गया था कि सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के व्यय लेखे का परीक्षण जिला स्तरीय कमेटी एवं सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत के लेखे का परीक्षण तहसील स्तरीय कमेटी द्वारा किया जायेगा। लेखे के परीक्षण की अवधि निर्वाचन की समाप्ति के तीन माह के भीतर निर्वाचन से सम्बन्धित व्यय लेखा रजिस्टर बाउचर सहित प्रस्तुत करना होगा।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में उक्त से सम्बन्धित प्रत्याशी निर्वाचन परिणाम घोषणा की तिथि से तीन माह के अन्दर उक्तानुसार उपस्थित होकर व्यय लेखे का परीक्षण हेतु निर्देश दिये गये है। किन्तु व्यय परीक्षण हेतु अभी संख्या लगभग नगण्य है। सभी सम्बन्धित प्रत्याशी निर्धारित समयान्तर्गत व्यय परीक्षण अवश्य करा लें। व्यय परीक्षण न कराने पर जमानत धनराशि जब्त करने सम्बन्धी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जिला स्तरीय कमेटी व्यय लेखा परीक्षण हेतु विनोद कुमार वरिष्ठ कोषाधिकारी मो0 नं0 8765923661 एवं तहसील स्तरीय कमेटी व्यय लेखा परीक्षण हेतु सदर तहसील प्रदीप कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी मो0 नं0 7906234338, तहसील तुलसीपुर राम शर्मा खण्डीय लेखाधिकारी मो0 नं0 9807289500 एवं तहसील उतरौला राम लक्षन खण्डीय लेखाधिकारी मो0 नं0 7905046029 से सम्पर्क कर सकते है।
---------------------------------------
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know