*सतर्क रहें, सुरक्षित रहें*
   ***डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**  
           राम की नगरी अयोध्या के आम जनमानस से विनम्र अनुरोध है कि किसी भी व्यक्ति को कभी भी कहीं भी कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जिसके विषय में कुछ अलग ही तरह की गतिविधियां देखने को मिल रही हो व किसी भी प्रकार से अलग व संदिग्ध लग रही हो कही भी कुछ भी कोई भी संदिग्ध लावारिस वस्तु जैसे बैग अटैची व अन्य कोई लावारिस सामान कोई  भी संदिग्ध लावारिस गाडियां दिखाई देती है तो उसे स्वयं ही छूने व हटाने की कोशिश न करें तत्काल पुलिस को सूचित करें व जब-तक पुलिस विभाग के लोग उस स्थान पर नहीं पहुंच जांए तब तक प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी व कर्तव्य बनता है कि सतर्कता के साथ संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियो पर निगरानी बनाएं रखें व संदिग्ध लावारिस वस्तु गाड़ियों को भी किसी को भी छूने नहीं देवें संदिग्ध वस्तु में कुछ भी हो लेकिन सिर्फ पुलिस के आने का इंतजार करें उससे उचित दूरी बना कर ही रहें व अफवाह बिल्कुल नहीं फैलाएं इसका विशेष ध्यान रखना होगा आपकी सतर्कता व जागरूकता से समाज के लोगों को सकुशल व सुरक्षित रखना में अहम भूमिका होती है जिससे मानवता की रक्षा होती है       


           *अपीलकर्ता*
         अशोक कुमार सिंह
     प्रभारी कोतवाली अयोध्या
        जनपद -- अयोध्या

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने