कपसेठी थाना क्षेत्र के वाराणसी-भदोही मार्ग पर गुरुवार को चौकिया गांव के पास कार से निकलकर बचाने की गुहार लगाने वाली युवती शातिर चालबाज निकली। शादी करने के नाम पर रुपये ऐंठकर भाग जाने वाले गिरोह की सदस्य है। पुलिस ने उसकी मां, शादी कराने वाले पंडित व अन्य को हिरासत में लिया है। युवती की यह पांचवीं शादी थी। उसके दो बच्चे भी हैं।कपसेठी थाना प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि धनबाद की सलमा खातून एक गिरोह की शातिर सदस्य है। उसने दलाल के माध्यम से राजस्थान के जाजे कला शाहपुर के कैलाश से अपनी शादी तय की। शर्त के मुताबिक एक लाख 70 हजार रुपये में शादी होनी थी। महिला प्लान के मुताबिक रांची से अकेले ही वाराणसी पहुंची। वाराणसी में गुरुवार दोपहर होटल में राजस्थान के कैलाश के साथ सात फेरे लिये। होटल से कार से वह दुल्हन बनकर कैलाश व अन्य युवकों के साथ राजस्थान जाने के लिए निकली थी। सभी प्रयागराज से ट्रेन पकड़कर राजस्थान जाते। कपसेठी पहुंचने पर युवती बहाने से उतरी और शोर-शराबा कर खुद के अपहरण का नाटक करने लगी। ग्रामीण पहुंचे और युवती तथा पांच युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस की पूछताछ में सलमा खातून शातिर निकली। पुलिस ने शादी कराने वाले पंडित मुरारी लाल शर्मा और उसकी मां मां नसीमा खातून को शुक्रवार को बुलवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कार से कूदने वाली युवती निकली चालबाज
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know