घर-घर दस्तक देंगी आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ती खोजेंगी मरीज

◼️12 जुलाई से जनपद में शुरू होगा बड़ा अभियान बुखार आई एल आई टीवी कुपोषण फाइलेरिया डिफॉरमेटी मौसमी बीमारियों पर 


            गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अंबेडकरनगर। जनपद में में 01 जुलाई से 31 जुलाई, 2021 तक विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का संचालन किया जा रहा है। ग्राम प्रधानों के सहयोग से गॉवों में एवं नगर पंचायतों/नगर पालिका परिषद के सहयोग से शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क के प्रयोग, हैण्ड वाशिंग तकनीक एवं सोशल डिस्टैंसिंग का प्रयोग करने हेतु विभाग की तरफ से प्रेरित किया जा रहा है। इसी अभियान के अन्तर्गत 12 से 25 जुलाई, 2021 तक *दस्तक* **अभियान* चलाया जाएगा, जिसमे आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ता (फ्रंट लाइन वर्कर्स) मुख्य जिम्मेदारी निभाएंगी। प्रशिक्षित फ्रंट लाइन वर्कर्स घर-घर भ्रमण कर विभिन्न रोगों के नियन्त्रण एवं उपचार की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियां संचालित करेंगे, इसके साथ ही आशा एवं आगनवाडी कार्यकर्त्ता इस अभियान के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों तथा विभिन्न रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर सूचीबद्ध करेंगी। उन्हे मुख्य रूप से बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस, टीबी, कुपोषित पर फोकस करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लू0एच0ओ0) व जनपद मुख्यालय/ राज्य स्तर के अधिकारी आशा/आंगनवाडी द्वारा दस्तक अभियान के तहत किए गए कार्यो को परखेंगे।  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत 12 से 25 जुलाई, 2021 तक दस्तक अभियान चलेगा जिले में 09 ब्लाकों एवं नगरीय क्षेत्र में  आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है, जो घर-घर जाकर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करेंगी तथा मरीजों की लिस्ट तैयार कर विभाग को सौंपेगी। इस दौरान एक हफ्ते से ज्यादा बुखार या खांसी रहने वाले लोगों तथा कुपोषित बच्चों एवं फाइलेरिया डिफॉरमेटी पर फोकस रहेगा। अभियान के तहत मिलने वाले मरीजों को सम्बन्धित चिकित्सक से उचित उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।  कुपोषित मिलने वाले बच्चों की सूची बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को सौंपी जाएगी, जिनके माध्यम से बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन0आर0सी0) में रिफर किया जाएगा, इसी तरह टीबी के मरीजों की सूची क्षय रोग विभाग को भेजी जाएगी
यह जानकारी डॉ नव निधि मिश्रा जिला मलेरिया अधिकारी अंबेडकरनगर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने