सारनाथ क्षेत्र के नई बाजार में फास्टफूड दुकान चलाने वाले सथवां निवासी किशन प्रजापति को पुलिस ने महज चार घंटे में बृहस्पतिवार को खोज निकाला। एक युवती से प्रेम और परिजनों की ओर से शादी के दबाव से परेशान होकर किशन ने अपने अपहरण की साजिश रची थी।


किशन का अपहरण का आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने हृदयपुर पुलिया के पास सुबह जाम लगा दिया था।  पुलिस के अनुसार किशन वाराणसी कैंट से पीडीडीयूनगर गया। वहां एक दुकान पर रात में रुका। दोपहर 12 बजे सिगरा स्थित अपने दोस्त दीपक के घर पहुंचा। दीपक की सूचना पर पुलिस ने किशन को बरामद कर लिया।पूछताछ में किशन ने कहा कि वह एक युवती से प्यार करता है लेकिन परिजन मेरी शादी कहीं और करा रहे थे। इसलिए अपहरण की कहानी रची। सथवां गांव निवासी राजबली प्रजापति का पुत्र किशन प्रजापति ( 23) नई बाजार में फास्ट फूड की दुकान चलाता है। बुधवार रात सब्जी खरीदने सिगरा स्थित चंदुआ सट्टी गया था।  परिजनों के अनुसार किशन के घर नहीं पहुंचने पर मोबाइल पर फोन किया गया तो मोबाइल बंद मिला।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने