NCR News:दनकौर में स्थित एक बैंक में गुरुवार को चूहे ने चोरी होने का संकेत देने वाले सायरन को बजा दिया। सायरन बजते ही आनन-फानन में पुलिस बैंक पहुंच गई। छानबीन करने पर पता चला कि ऑटोमैटिक मशीन में चूहा घुस जाने से सायरन बज गया था। दनकौर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में चोरी का संकेत देने वाला सायरन कोतवाली पुलिस से जुड़ा हुआ है।गुरुवार तड़के बैंक से ऑटोमैटिक कॉल आई और बैंक में चोर घुस आने का संकेत मिला। चोरों के बैंक के घुसने की सूचना मिलने ही पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में बैंक की घेराबंदी शुरू कर दी। तुरंत बैंक के अधिकारियों को सूचना दी गई। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।बैंक का दरवाजा खोला गया। अंदर सब कुछ ठीक था। जिस मशीन से पुलिस को ऑटोमैटिक सूचना पहुंचती है। उसकी जांच की गई। जांच में मशीन में चूहे के घुस जाने से सायरन बजने की बात समाने आई। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने