हलिया। सिंचाई विभाग की ओर से अदवा नदी पर रेलिंग विहीन पुल की मरम्मत और रेलिंग लगाने का काम पूरा हो गया। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है। जानलेवा बने इस पुल से अब तक दर्जनों पशु गिर चुके हैं। पांच महीने पूर्व एक छात्रा की गिरने से मौत होने के बाद विभाग चेता। अमर उजाला ने भी जर्जर पुल को लेेकर खबर प्रकाशित की। इस पर सिंचाई विभाग ने पुल की मरम्मत कराई।
लगभग 14 लाख की लागत से रेलिंग विहीन पुल का निर्माण कराया गया। पुल के जीर्णोद्धार से हथेड़ा, अहुगी कलां, अहुगी खुर्द, गुर्गी, दीघिया सहित दर्जनों गांवों को फायदा होगा। भटवारी गांव स्थित अदवा नदी पर बने पुल से होकर स्कूल जा रही साइकिल सवार हाईस्कूल की छात्रा रेलिंग न होने से 50 फीट नीचे नदी में गिर गई थी। साथ की छात्राओं की चीख-पुकार पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल छात्रा को अदवा नदी से बाहर निकाला। अस्पताल जाते समय छात्रा ने दम तोड़ दिया। रेलिंग विहीन पुल से गिरकर अब तक दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है। पुल की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन तक कर चुके थे। अधिशासी अभियंता मिथलेश कुमार ने कहा कि रेलिंग समेत पुल के सभी कार्य पूरे हो गए हैं। पेंटिंग आदि काम कराए जा रहे हैं।
लगभग 14 लाख की लागत से रेलिंग विहीन पुल का निर्माण कराया गया। पुल के जीर्णोद्धार से हथेड़ा, अहुगी कलां, अहुगी खुर्द, गुर्गी, दीघिया सहित दर्जनों गांवों को फायदा होगा। भटवारी गांव स्थित अदवा नदी पर बने पुल से होकर स्कूल जा रही साइकिल सवार हाईस्कूल की छात्रा रेलिंग न होने से 50 फीट नीचे नदी में गिर गई थी। साथ की छात्राओं की चीख-पुकार पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल छात्रा को अदवा नदी से बाहर निकाला। अस्पताल जाते समय छात्रा ने दम तोड़ दिया। रेलिंग विहीन पुल से गिरकर अब तक दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है। पुल की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन तक कर चुके थे। अधिशासी अभियंता मिथलेश कुमार ने कहा कि रेलिंग समेत पुल के सभी कार्य पूरे हो गए हैं। पेंटिंग आदि काम कराए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know