-पिरामल स्वास्थ्य सुरक्षात्मक सामग्री के द्वारा लगातार स्वास्थ्य विभाग का कर रहा सहयोग
बलरामपुर, 26 जुलाई। यह बात तो तय है कि यदि जिले में कोरोना की तीसरी लहर आई तो हमें सामाजिक दूरी, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग सहित कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करके ही इससे बचा सकता है। जिन लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है वे सुरक्षित है लेकिन सावाधानी उन्हे भी बरतनी पड़ेगी, क्योंकि जरा सी लापरवाही पड़ेगी भारी। इस कोरोना काल में हम त्यौहारों के बहाने कोविड प्रोटोकाॅल तोड़ रहे है यही हम पर भारी पड़ सकती है।
सोमवार को यह बातें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी.पी. सिंह ने पिरामल स्वास्थ्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होने कहा कि पिरामल स्वास्थ्य द्वारा विभाग को लगातार सहयोग किया जा रहा है जो कि सराहनीय है। संस्था द्वारा दी गई सामग्री कोरोना से चल रही जंग में मददगार साबित हो रही है। पिरामल स्वास्थ्य के डीटीएम डा. सिद्धार्थ भटनागर ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग को 16 हजार हैण्ड ग्लब्स व 300 लीटर सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया गया है जो कि भविष्य में स्वास्थ कर्मियों की सुरक्षा के लिए सहायक साबित होगी। उन्होने बताया कि इससे पहले भी पिरामल स्वास्थ्य विभाग को 27 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, 4500 एन 95 मास्क, 300 फेस शील्ड और 80 पल्स आॅक्सीमीटर उपलब्ध करवा चुका है। कार्यक्रम के बाद पिरामल के सहयोगियों नें एसीएमओ डा. बी.पी. सिंह की उपस्थिति में सभी सुरक्षात्मक सामग्री सीएमओ कार्यालय के सीएमएसडी स्टोर में जमा करा दिये।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know