सीखड़। चुनार कोतवाली क्षेत्र के खानपुर गांव में शनिवार को बिजली का कार्य करते समय करंट का झटका लगने से झुलसे संविदाकर्मी की मंगलवार की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई।
क्षेत्र के मंगरहा गांव निवासी 27 वर्षीय दिनेश राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर पावर हाउस सीखड़ खैरा पर संविदाकर्मी है। वह शनिवार की दोपहर खानपुर गांव में अरविंद सिंह के पंपिंग सेट पर बिजली की खराबी दूर करने के लिए पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था कि अचानक सप्लाई चालू हो जाने के कारण झटका खाकर जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर कर्मचारियों और स्थानीय लोग उसे डाक्टर के पास ले गए। जहां जांच कराने के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी भर्ती कराया गया। परिजन ट्रामा सेंटर से मंगलवार को शाम सात बजे घर ले आए थे। रात में अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की देर रात को वाराणसी के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक संविदा कर्मी को तीन पुत्री और एक पुत्र है। घर की जिम्मेदारी दिनेश के कंधों पर थी। संविदा कर्मी के मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने