मथुरा राजकुमार गुप्ता । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्ली बारगेनिंग के लाभ विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंदियों को जानकारी दी गई। यह साक्षरता शिविर जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के निर्देश पर आयोजित हुआ।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनिका वर्मा ने प्ली बारगेनिंग विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संसद में दंड प्रक्रिया संहिता में संशोधन करके प्ली बारगेनिंग नामक शीर्षक जोड़कर दाण्डिक अभियोजन व पीड़ित पक्ष आपसी सामंजस्य से प्रकरण के निपटारे के लिए न्यायालय के अनुमोदन से एक रास्ता निकालते हैं, जिसके तहत अभियुक्त द्वारा अपराध की स्वीकृति पर उसे हल्के दंड से दंडित किया जाता है जो अन्यथा कठोर हो सकता है।
उन्होंने बताया कि प्ली बारगेनिंग समझौते का एक तरीका है। इसके तहत अभियुक्त कम से कम सजा के बदले में अपने द्वारा किए गए अपराध को स्वीकार करके और पीड़ित व्यक्ति को हुए नुकसान और मुकदमे के दौरान हुए खर्च की क्षतिपूर्ति कर, कठोर सजा से बच सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने