*पति की मौत के बाद ससुराल वाले नही दे रहे विवाहिता को हिस्सा, शिकायत उच्चाधिकारियों से*
*अयोध्या।*-पति की मौत के बाद ससुराल में विवाहिता का हो रहा है उत्पीड़न-- महिला आयोग , मुख्यमंत्री व डीजीपी से लगाई गुहार।
पति के दुर्घटना में मौत होने के बाद विवाहिता व उसकी पुत्री को ससुराल में सास-ससुर व जेठानी रहने नहीं दे रहे हैं यही नहीं उनके पति के हिस्से जमीन व मकान पर भी ससुराल में कब्जा नहीं देने की शिकायत पीड़ित इन्दु वर्मा महिला आयोग व मुख्यमंत्री, डीजीपी , एसएसपी शिकायत करते हुए अपने साथ न्याय की फरियाद किया अयोध्या जिले के ताऊन थाना क्षेत्र के नागपाली निवासी इन्दु वर्मा का आरोप है कि उनके पति स्व राहुल कुमार की दुर्घटना में मौत होने के बाद से उसे ससुराल में रहने नहीं दिया जा रहा है। बार बार मारपीट कर घर से भगाने की चेष्टा की जा रही है मामले में कई बार पंचायत भी हुई लेकिन उनके ससुरं,सास,जेठ , जेठानी लेकिन मानने को तैयार नहीं पीड़ित महिला के साथ अमान्वीय कर उसे ऐन केन करके घर से भगाना चाहते हैं यही नहीं उनके पति की आराजी भी नहीं देना चाहते हैं पीड़ित के गोद में एक साल की बच्ची भी है पीड़ित महिला ने बताया कि उसका खाना पीना भी बंद कर दिया गया है। -------+++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know