बलरामपुर ताइक्वांडो टीम की होनहार खिलाड़ी सोनम आनंद का चयन एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ।
प्रतियोगिता का आयोजन विश्व ताइक्वांडो महासंघ कोरिया तथा एशियन ताइक्वांडो यूनियन द्वारा किया जा रहा है।
20 जुलाई से 18 अगस्त तक कोरिया में होने वाली आनलाईन एशिया पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए जनपद बलरामपुर की मात्र खिलाड़ी सोनम आनंद का चयन हुआ है, सोनम के प्रशिक्षक जियाउल हशमत ने बताया कि सोनम आनंद बलरामपुर मॉडर्न
इंटर कालेज बलरामपुर की विज्ञान की छात्रा है जो पढ़ने में भी बेहतर है। यह हमारे जनपद और हम सब के लिए बड़े गौरव का विषय है कि देश के अति पिछड़े जिला बलरामपुर से आये दिन अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर बलरामपुर ताइक्वांडो टीम के खिलाड़ियों द्वारा जनपद को गौरवान्वित होने का अवसर मिल रहा है।
इससे पूर्व में भी सोनम आनंद ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्णिम उपलब्धियां अर्जित करने के साथ ही ग्रेड वन वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर जि़ल़े को गौरवान्वित किया है।
बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल कयूम तथा डा सीमा पाण्डेय, तुषार अग्रवाल, सुनील सिंह, संजीव श्रीवास्तव , राजन वर्मा, राजीव गुप्ता , कमल किशोर, शिव कुमार कश्यप , प्रवेश दुबे तथा सूर्य प्रकाश ने सोनम आनंद को बधाई दी है एवं बलरामपुर जनपद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रशिक्षक जियाउल हशमत की प्रशंसा की है ।
बलरामपुर में बेहद कम संसाधन के बावजूद मुख्य प्रशिक्षक व सोनम आनंद के कोच जियाउल हशमत जिले के खिलाड़ियों को तराशने में लगे हैं।उन्होंने कहा कि ये बालिका देश का नाम रोशन जरूर करेगी।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know