NCR News:नोएडा के सेक्टर-6 के थाना सेक्टर-20 में रविवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब क्रिकेट खेल रहे कुछ युवाओं की गेंद नाले में जा गिरी। क्रिकेट की गेंद को निकालने के लिए चार युवक सीवर में उतर गए। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना सुबह 7.00 बजे की है।मौके पर मौजूद जल निगम के ऑपरेटर बलराम सिंह ने युवकों को टैंक में घुसने से मना किया था। इसके बावजूद चारों युवक एक-एक कर सीवर में उतर गए। गैस के प्रभाव में आकर चारों युवक बेहोश हो गए। ऑपरेटर ने तत्काल अपने प्रयास से उन्हें बाहर निकाला तथा पुलिस व स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया।मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को तत्काल अस्पताल भेजा। जहां दो युवकों की मौत हो गई। मृतक की पहचना संदीप (22) पुत्र योगेंद्र निवासी शर्मा मार्केट हरौला और विशाल कुमार श्रीवास्तव (27) पुत्र सुनील कुमार श्रीवास्तव निवासी शर्मा मार्केट हरौला के रूप में हुई है।दो युवकों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know