*अबलेश्वरी मंदिर में भगवान परसुराम व बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित*



*नवनिर्मित मंदिर में कन्या भोज भंडारा के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ*

बहराइच। जरवलरोड के निकट ग्राम अतरौलिया में नवनिर्मित अबलेश्वरी माता मंदिर में मां दुर्गा। भगवान परशुराम व बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गई। गुरुवार को नगर भ्रमण के उपरांत विशाल भंडारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हो गया तथा शुक्रवार से मंदिर में पुजारी द्वारा पूजा अर्चना शुरू की गई है। जरवलरोड से गौरा बाजार मार्ग पर स्थित ग्राम अतरौलिया में अति प्राचीन अबलेश्वरी माता के स्थान पर ग्रामीणों के सहयोग से  मंदिर का नवनिर्माण किया गया है। जहाँ पर पाच दिवसीय मूर्ति स्थापना कार्यक्रम शुक्रवार को समपन्न हुआ मंदिर निर्माण कमेटी के मुख्य संरक्षक शिवाकांत शुक्ला उर्फ मुन्ना ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में डाक्टर सर्वेश शुक्ला सर्जन समेत सभी ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि गोंडा के तरबगंज स्थित उत्तरी भवानी से प्रतिमा अंशदान के उपरांत बुधवार को नगर भ्रमण व कलश यात्रा निकाली गई तथा मंदिर पहुचने पर पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भ गृह मे दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई गुरुवार को विशाल भण्डारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सहयोगी ग्रामीणों में हरिहर प्रसाद शुक्ल, जुगुल किशोर शुक्ल, सुरेश चंद्र शुक्ल, रामानन्द शुक्ल,हरिश्चंद्र शुक्ल,
माधवराज शुक्ल, गिरजेश शुक्ल,शैलेंद्र,दिरजेंद्र शुक्ल,उमानाथ,तुंगनाथ,राजू,पुत्तन,राजिंदर,घनश्याम,चंद्रेश,सौरभ,अशोक,शेखर,जीवनलाल, विनय,अमन, अभिनव,अवधेश शुक्ल समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।



हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने